Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela: देश भर के युवाओं को रोज़गार मिले इस लिए भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से देशभर में प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत युवाओं को अप्रेंटिसशिप ऑफर की जाएगी जिससे वे अपने हुनर को निखार सकें और अपने करियर को एक सही दिशा दे सकें.
Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela
PIB – प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस संबंध में नॉटिफ़िकेशन जारी कर बताया कि, इन अप्रेंटिसशिप मेलों का आयोजन 12 दिसंबर 2022 के दिन सोमवार को किया जाएगा. देशभर के कुल 25 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 197 ज़िलों में यह मेले लगेंगे. इस मेले में अलग-अलग क्षेत्रों की विभिन्न कम्पनियां शामिल होंगी, जोकि एक ही जगह पर कई उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के लिए चुनेगी.

इन मेलों मे रजिस्ट्रेशन कौन और कैसे करा सकता है : How to register for these fairs
- इन मेलों मे कक्षा 5वीं से 12वीं पास साथ ही स्किल ट्रेनिंग सर्टिफ़िकेट अथवा ITI डिप्लोमा धारक अथवा ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप इंडिया की वेबसाइट @apprenticeshipindia.gov.in पर विज़िट करना होगा.
- इसके साथ ही इन मेलों में उम्मीदवारों को रेज्यूम, मार्कशीट, सर्टिफ़िकेट, फ़ोटो आईडी एवं पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो की 3 कॉपी भी लेकर जानी होंगी.
सर्टिफिकेट भी मिलेगा : You’ll get a certificate too
जिन उम्मीदवारों को इन मेलों के तहत अप्रेंटिसशिप दी जाएगी, उन्हें नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग की ओर से मान्यता प्राप्त सर्टिफ़िकेट भी दिया जाएगा. इन अप्रेंटिस मेलों का आयोजन स्किल इंडिया मिशन के तहत किया जा रहा है. सरकार का उद्देश्य है कि इनके माध्यम से साल भर में 10 लाख युवाओं को अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग दी जा सके. जिससे उन्हें रोज़गार के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकें.
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स) –
Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela Apply Now : | यहाँ क्लिक करें |
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें : | यहाँ क्लिक करें |
लेटेस्ट सरकारी नौकरिया प्राप्त करने हेतु : | यहाँ क्लिक करें |
ये भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए एक्साइज़ कॉन्स्टेबल की भर्ती, 19 हजार मिलेगी सैलरी, यहाँ से करे अप्लाई
FAQ
Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन को पूरा करें और उसे apprenticeshipindia.gov.in की वेबसाईट पर जा के सबमिट करें.
Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela 2022 कौनसी तारीख पर हैं ?
12 दिसंबर 2022
Seva sahkari mandadi
12 pass
Yes
Iti pass